संक्षिप्त परिचय​​ आपका स्वागत है शक्ति फाउंडेशन,परतवाडा में

शक्ति फाउंडेशन की स्थापना 06 अक्टूबर 2020 को सोसायटी पंजीकरण अधिनियम 1860 के तहत की गई थी। शक्ति फाउंडेशन एक स्थानीय स्तर का सामाजिक संगठन है। इसकी स्थापना "राष्ट्र के प्रति समर्पण" के जुनून और "समृद्ध राष्ट्र" की दृष्टि से की गई थी।

यह संगठन एक धार्मिक तथा सामाजिक संगठन है जिसकी शुरुआत संगठन के संस्थापक तथा अध्यक्ष अ‍ॅड.ठाकूर श्यामसिंह जियालाल गड्रेल इन्होंने संगठन के कानूनी सलाहकार अ‍ॅड.ठाकूर प्रमोदसिंह जियालाल गड्रेल इनके मार्गदर्शन से की थी।

शक्ति फाउंडेशन यह सामाजिक संस्था सिर्फ सनातनी हिंदुओं के लिए कार्य करने वाली संस्था है। समाज सेवा के साथ-साथ धर्म कार्य करने में भी शक्ति फाउंडेशन हमेशा अग्रेसर रही है। सनातनी सेवा परमो धर्म: शक्ति फाउंडेशन का नारा है।

शक्ति फाउंडेशन सहायता कार्य

निःशुल्क एम्बुलेंस :

शक्ति फाउंडेशन द्वारा 7 अक्टूबर 2020 को परतवाड़ा अचलपुर वासियों की सेवा के लिए निशु:ल्क एंबुलेंस लोकार्पण करके इस संगठन की शुरुआत की थी शक्ति फाउंडेशन द्वारा लोकार्पण की गई इस एंबुलेंस में मरीज को ना तो पेट्रोल डीजल का खर्चा उठाना पड़ता है और ना ही ड्राइवर का यह एक पूर्णता निशुल्क एंबुलेंस सेवा है जो परतवाड़ा अचलपुर तथा आसपास के सभी गांव कस्बों के लिए दिन-रात निशुल्क चलती है।देखा जाए तो अचलपुर से अमरावती की दूरी लगभग 55 किलोमीटर है जिसमें कोई भी एंबुलेंस अगर किसी मरीज को अचलपुर परतवाड़ा से अमरावती ले जाती है तो लगभग उन्हें 1500 Rs से 2000 Rs तक का भुगतान करना पड़ता है वही शक्ति फाउंडेशन की निशुल्क एंबुलेंस जनता के लिए एक वरदान साबित हो रही है

कोरोना महामारी :

2020 में आई कोरोना जैसी महामारी में शक्ति फाउंडेशन के एंबुलेंस सेवा ने दिन-रात जनता की सेवा कर अचलपुर परतवाडा वासियों के दिलों में एक अलग जगह बनाई है शक्ति फाउंडेशन के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने अपने जान की परवाह न करते हुए समाज सेवा के लिए कोरोना जैसे महामारी के बीच दिन रात जनता की सेवा की है।कोरोना महामारी के समय में शक्ति फाउंडेशन द्वारा लॉकडाउन के समय में गरीब जनता को रोजाना अन्नधान्य का वितरण किया गया है हर गांव हर बस्ती जाकर लोगों के घर तक शक्ति फाउंडेशन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने अनाज का वितरण किया है।शहर की हर गली का निर्जंतुकी करण तथा स्मशान भूमि का निर्जंतुकी करण रोजाना शक्ति फाउंडेशन द्वारा कोरोना महामारी के समय में किया गया कोराना जैसी भयंकर महामारी के समय जहां रिश्तेदारों ने भी डेड बॉडी को हाथ लगाने से मना कर दिया वहां शक्ति फाउंडेशन के स्वयंसेवकों ने समाज के प्रति अपना पूर्ण समर्पण देते हुए शक्ति फाउंडेशन की एंबुलेंस में स्मशानभूमी तक की सेवा शक्ति फाउंडेशन के स्वयंसेवकों ने दी

धर्म कार्य :

धर्म की रक्षा हेतु शक्ति फाउंडेशन मेलघाट क्षेत्र में भी मतांतरण एवं लव्ह जिहाद और जिहादी अवैध अतिक्रमण पर अग्रेसर रहकर काम कर रही है।घर वापसी के अनेक प्रयोग मेलघाट क्षेत्रों में शक्ति फाउंडेशन द्वारा किए गए है। धर्म जागरण के भी अनेक उपक्रम शक्ति फाउंडेशन द्वारा परिक्षेत्र में लिए जाते है।अनेक हिंदू बहनों को माताओं को लव्ह जिहाद के शिकार से बचाने का हर संभव प्रयास शक्ति फाउंडेशन ने किया है।

श्री राम नवमी 2022 :

11 एप्रिल 2022 की श्री राम नवमी शोभायात्रा को पुलिस प्रशासन द्वारा शक्ति फाऊंडेशन को मनाई की गई थी। तब शक्ति फाऊंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष अ‍ॅड.ठाकूर श्यामसिंह जियालाल गड्रेल और शक्ति फाऊंडेशन के कानूनी सलाहकार तथा भारतीय जनता पार्टी के अमरावती जिल्हाउपाध्यक्ष अ‍ॅड.ठाकूर प्रमोदसिंह जियालाल गड्रेल इन्होंने शक्ति फाऊंडेशन की और से नागपूर High Court में petition file करके 2 ही दिनों में श्री राम नवमी शोभायात्रा के लिए अनुमती लाई और समस्त हिंदू समाज के दिलों में हमेशा के लिए शक्ति फाऊंडेशन ने जगह बना ली। 11 एप्रिल 2022 की श्री राम नवमी शोभायात्रा में पहली बार इतना बड़ा हिन्दू समाज एकत्रित हुआ जिसमें पहली बार किसी शोभायात्रा में महिलाए भी बड़ी मात्रा में शामिल हुई। 2022 ki उस शोभायात्रा ने इतिहास के पन्नों में शक्ति फाऊंडेशन का नाम और शक्ति फाऊंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष अ‍ॅड.ठाकूर श्यामसिंह जियालाल गड्रेल और शक्ति फाऊंडेशन के कानूनी सलाहकार तथा भारतीय जनता पार्टी के अमरावती जिल्हाउपाध्यक्ष अ‍ॅड.ठाकूर प्रमोदसिंह जियालाल गड्रेल इनका नाम अमर कर दिया

दहीहंडी 2022 :

शक्ति फाऊंडेशन द्वारा आयोजित 19 Augast 2022 की दहीहंडी भी विदर्भ की सबसे बड़ी दहीहंडी साबित हुई।अपने बेटे का नाम पोरस रखने वाली कट्टर हिंदू शेरनी सपना चौधरी को शक्ति फाऊंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष अ‍ॅड.ठाकूर श्यामसिंह जियालाल गड्रेल और शक्ति फाऊंडेशन के कानूनी सलाहकार तथा भारतीय जनता पार्टी के अमरावती जिल्हाउपाध्यक्ष अ‍ॅड.ठाकूर प्रमोदसिंह जियालाल गड्रेल इन्होंने मुख्य अतिथि के रूप में परतवाडा शहर में पहली बार आमंत्रित किया गया था।हिंदू रीति-रिवाजों के तहत सपना चौधरी का शक्ति फाउंडेशन द्वारा यथोचित सम्मान किया गया । 25 से 30,000 की जनसंख्या ने शक्ति फाउंडेशन की इस दहीहंडी को विदर्भ की सबसे बड़ी ऐतिहासिक दहीहंडी बनाई

दहीहंडी 2023 :

शक्ति फाऊंडेशन द्वारा आयोजित भव्य दहीहंडी उत्सव गुरुवार दि. 07/09/2023 कृषि उत्पन्न बाजार समिती,अचलपूर

शक्ति फाउंडेशन संगठन संस्थापक और पदाधिकारी

अ‍ॅड.ठाकूर श्यामसिंह जियालाल गड्रेल

( संस्थापक अध्यक्ष : शक्ति फाउंडेशन )

अ‍ॅड.ठाकूर प्रमोदसिंह जियालाल गड्रेल

( कायदे सल्लागार : शक्ति फाऊंडेशन )

श्री राम सुरेश बघेल

( उपाध्यक्ष : शक्ति फाउंडेशन )

पदाधिकारी

ठाकुर सागरसिंह जियालाल गड्रेल

( सचिव : शक्ति फाऊंडेशन )

फेसबुक

इंस्टाग्राम

|| उद्देश्य एवं हिन्दू वीर कर्म ||

“ हिन्दूस्तान में हिन्दुओं की रक्षार्थ, हिन्दुओं के लिए दृढ़ राजनैतिक एकता के आधार का निर्माण, हिन्दूस्तान की राजनीति को हिन्दूत्ववादी दिशा देने के लिए हिन्दूस्थान में हिन्दू राज की स्थापना के लिए दृढ़ प्रतिज्ञ राष्ट्रीय हिन्दू शक्ति संगठन के हिन्दूवीर बनें एवं तन-मन-धन से समर्पित हों ”

नोंदणी प्रमाणपत्र

संपर्क करें

हमें सब्सक्राइब करें

shaktifoundation2023@gmail.com